Courtesy: https://twitter.com/infinity_tarun/status/1521329318756073474?s=24&t=TWZlPpaKrf58eUouUetSzg
The recent riots in Jodhpur on the eve of Akshay tritiya, the law and order situation, the disruption of a Hindu festival, the suspension of Internet all point towards a bigger threat that is emerging in Rajasthan.
This happened in Jodhpur.
A flag was hosted at heart of city Jalori gate n then stone pelting.
Jodhpur is my native place n I spent my childhood on these streets.
Jodhpur was never like this before 👇
Change is happening very fast.
Entire incident: on the 2nd May at Jodhpur, a mob of M reached to Jalori gate circle n threw bhagwa flags n hoisted Izl@mic flags n installed loud speakers
Jalori Gate is Brahmin majority area n 60- 80% population is Pushkarna Brahmin there. As news spread
Brahmin started to gather. Today is Parshu Ram Jayanto so allready n rally was planned.
Around 2 AM in the night, they threw loud speakers n hoisted bhagwa flag again.
Internet has been suspended in Jodhpur so not able to get pics n videos
Internet suspended in Jodhpur
Several reported injured


BreakingNews
M mob came back again in morning this time last numbers n attacked on vehicles.
They burn a motorcycle standing in front of BJP MLA Suryakanta Vyas
MLA house is 200 meter from Jalori Gate.
Curfew imposed in few areas of Jodhpur
Akshay Tritiya is big festival in #Jodhpur
Today thousands of Hindu marriages r scheduled
There was also Parshuram jayanti celebrations scheduled since that area is Pushkarna Brahmin majority.


Jodhpur Violence, Timeline
11 PM : M Mob came at Jalori gate, threw Bhagwa flags from there. Installed loud speakers n Izl@mic flag. One Hindu shot the video, they beat him.
1 AM : Hindu mobilized n removed Izl@mic flag n loud speakers
2 AM : Police came n matter was sorted
Both parties promised to Police that now no one will create any nuisance
8 AM : After N@m@j, M mob broke the promise n came back n did stone pelting of Hindu houses, shops, burnt their vehicle.
N before Hindu cud retaliate, Police came n later imposed curfew.
[03/05, 09:04] Abhilash: कैसे शुरू हुआ दो गुटों के बीच विवाद?
दरअसल, जोधपुर में इन दिनों तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव चल रहा है और उसी कड़ी में जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर स्वर्गीय बालमुकंद की बिस्सा के चौराहे पर भगवा ध्वज फहराए हुए थे, जिसको लेकर प्रशासन ने ब्राह्मण समाज से अनुरोध कर सोमवार को दोपहर में भगवा ध्वज उतरवा लिए थे, लेकिन रात होते-होते अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा पर चढ़कर ध्वजा लगाकर उनके चेहरे को टेप से ढक दिया था.
इस बात को लेकर स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा के रिश्तेदार और अन्य लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से इस्लामिक ध्वजा उतारने को बोला तभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठनों के लोगों पर हमला कर दिया और पूरी तरह से उन्हें पीटा, जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोग बचने के लिए पास स्थित पुलिस चौकी में पहुंचे. लेकिन, अल्पसंख्यकों की भीड़ ने पुलिस चौकी में ही तोड़फोड़ कर दी और हिंदू संगठनों के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
[03/05, 09:05] Abhilash: भीड़ के आगे बेबस नजर आई पुलिस
इस सारे घटनाक्रम के दौरान हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस उनके आगे बेबस नजर आई. बाद में कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल और दोनों डीसीपी मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक पूरे शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई थी कि जालौरी गेट चौराहे पर हिंदू-मुस्लिम का दंगा हो चुका है और दोनों ही पक्षों के लोग जालौरी गेट पहुंचने शुरू हो गए.
भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर भी किया पथराव
बिना किसी उच्च अधिकारी के आदेश के उदय मंदिर थाना अधिकारी अमित सिहाग ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और कई पत्रकारों को भी निशाना बनाकर पीटा गया. लाठीचार्ज के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी सैकड़ों की संख्या में जालौरी गेट चौराहे की तरफ बढ़े और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्हें रास्ते में जो भी मिला उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिसके बाद स्थिति थोड़ी शांत हुई. इसके बाद अल्पसंख्यक वर्ग के काजी साहब ने लोगों को समझाकर मामला सुलझाने का प्रयास किया.
Wake up or die or convert